- सेतु बांधासन (सेतु मुद्रा)
यह आसन शरीर में रक्त संचार को नियंत्रित रखने में मदद करता है। सेतु बांधासन मन को शांत करने के साथ ही मस्तिष्क को आराम देता है और व्यग्रता को कम करता है। इसके अलावा इस आसन को करते समय रक्त मस्तिष्क की ओर बढ़ता है और दर्द से राहत पाने में मदद करता है।
- बालासन
बेहद उपयुक्त माना जाने वाला बाल मुद्रा आसन एक महान स्ट्रेस बस्टर है। इस आसन के दौरान आपके कूल्हों, जांघों, एड़ियों में हलका सा खिंचाव महसूस होगा और यह आसन मन को शांत और तनाव और थकान से छुटकारा दिलाएगा। बाल मुद्रा आसन तंत्रिका तंत्र को भी शांत करता है व प्रभावी रूप से दर्द को कम करता है।
- मर्जरियासन (बिल्ली की मुद्रा)
मर्जरियासन रक्त संचार को सुधारता है। मन को शांत करता है। तनाव को दूर भगाता है और श्वसन को बेहतर बनाता है। इस आसन की सबसे अच्छी बात यह है कि यह थकी हुई मांसपेशियों को आराम दिलाता है जो दर्द से छुटकारा पाने का एक प्रभावी तरीका है।
- पश्चिमोत्तानासन
यह आसन मस्तिष्क को शांत करता है, तनाव से राहत दिलाता है और सिरदर्द से भी राहत दिलाता है।
- अधोमुख श्वानासन
इस आसन में मस्तिष्क में रक्त परिसंचरण बढ़ता है जिससे सिरदर्द में राहत मिलती है।
- पद्मासन
यह कमल मुद्रा दिमाग को आराम पहुंचा कर और सिरदर्द से राहत दिलाती है।
Tags Benefits of Yoga Asanas Yoga Asanas For Kids Yoga Asanas For Men Yoga Asanas For Women Yoga Classes For Students Yoga Poses For Ankles Yoga Poses For Calves Yoga Poses For Eyes Yoga Poses For Knees Yoga Poses For Nervous System Yoga Poses For Redusing Stiffness Yoga Poses For Shoulders Yoga Poses For Spine Yoga Postures To Cure Asthma Yoga Postures To Cure Cataract Yoga Postures To Cure Conjunctivitis Yoga Postures To Cure Dry eye Yoga Postures To Cure Emphysema Yoga Postures To Cure Eye strain Yoga Postures To Cure Far-sightedness Yoga Postures To Cure Glaucoma Yoga Postures To Cure Lung Disease Yoga Postures To Cure Near-sightedness Yoga Postures To Cure Pneumonia Yoga Postures To Cure Red eye Yoga Postures To Cure Sinusitis Yoga Postures To Cure Swelling Yoga Postures To Cure Tuberculosis Yoga Practice Videos
Check Also
Yoga benefits are multifold: Says Sri Sri Ravi Shankar
Yoga is not in conflict with any religion or belief system (June 21 is International …